बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा
Modified Date: May 9, 2024 / 06:16 pm IST
Published Date: May 9, 2024 6:16 pm IST

लंदन, नौ मई (एपी) ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को नीतिगत ब्याज दर को 16 साल के उच्चस्तर 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखने के साथ ही आने वाले समय में इसमें कटौती के भी संकेत दिए।

बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति ने सातःदो के बहुमत से ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया। इस फैसले से असहमत दो सदस्य ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के पक्ष में थे।

ब्रिटिश केंद्रीय बैंक के गवर्नर एंड्रयू बैली ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे पास मुद्रास्फीति के संबंध में उत्साहजनक खबर है। हमें लगता है कि यह अगले दो महीनों में गिरकर दो प्रतिशत के हमारे दायरे के भीतर आ जाएगी।’’

 ⁠

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड को ब्याज दर में कटौती के पहले मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर रहने के कुछ और साक्ष्यों का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आशावादी हूं कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’’

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में