कोलकाता, पांच दिसंबर (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के तहत पश्चिम बंगाल में पेंशन वितरित करने वाले बैंक के रूप में नामित किया गया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ईपीएस सामाजिक सुरक्षा योजना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि बैंक के कोलकाता जोन और ईपीएफओ के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के बीच इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके साथ, पश्चिम बंगाल में पेंशनभोगी अब राज्य भर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 300 से अधिक शाखाओं और 400 एटीएम के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से पेंशन वितरण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के कोलकाता अंचल के प्रमुख संजय के तिवारी ने कहा, ‘‘इससे पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों/उद्यमों, राज्य सार्वजनिक उपक्रमों/उद्यमों, नगर पालिकाओं और औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि के कर्मचारियों को सुविधा होगी।’’
भाषाा राजेश राजेश रमण
रमण