बैंक ऑफ बड़ोदा ने ऋण पर ब्याज दरें 0.35 प्रतिशत तक बढ़ाईं
बैंक ऑफ बड़ोदा ने ऋण पर ब्याज दरें 0.35 प्रतिशत तक बढ़ाईं
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ोदा (बीओबी) ने मंगलवार को कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की। इससे बेंचमार्क ऋण दर से जुड़ा कर्ज महंगा हो जाएगा।
बीओबी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि नई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी।
एक दिन की एमसीएलआर को 7.50 से बढ़ाकर 7.85 प्रतिशत किया गया है।
वहीं एक माह, तीन माह, छह माह और एक साल की एमसीएलआर को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.15 प्रतिशत, 8.25 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत किया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल मई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि की है। सात दिसंबर, 2022 को रेपो दर में अंतिम बार 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



