अगले माह इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

अगले माह इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट! Bank holidays November 2022

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST
Bank holidays November 2022

Bank holidays November 2022

नई दिल्ली। Bank holidays November 2022 अक्टूबर माह पूरा त्योहारों से भरा रहा। जिसके चलते बैंक 21 दिनों तक बंद थे। अब नवंबर माह में भी अगर बैंक से जुड़ी कुछ है तो तो जल्दी से उन्हें निपटा लें। नहीं तो फिर आपकी बैंक से जुड़ी काम रूक सकती है। ये खबर उनके लिए है, जो डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, उनको जल्दी से जल्दी बैंक से जुड़े कामों को निपटा लेना चाहिए।

Read More: चुनाव से पहले बड़ा दांव खेल सकती है भाजपा, कमेटी गठित करने की बना रही योजना, हो सकता है बड़ा बदलाव

Bank holidays November 2022 जानकारी के अनुसार, नंवबर में 10 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें कई अवकाश राष्ट्रीय है। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी।

Read More: T20 World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कोहली को कंपलीट बल्लेबाज बताया, बोले- चारों खाने चित हुए विरोधी

यहां देखें अवकाश की पूरी लिस्ट

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 नवंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर – गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर – वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है।
20 नवंबर – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
23 नवंबर – सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
26 नवंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
27 नवंबर – रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक