Bank Holidays In July: जुलाई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट |

Bank Holidays In July: जुलाई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays In July: जुलाई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2024 / 05:14 PM IST, Published Date : July 8, 2024/5:03 pm IST

Bank Holidays In July: हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो जाती है। हर महीने की तरह ही जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कुछ राज्यों में बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे तो कुछ जगहों पर लगातार दो दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

Read More: Bilaspur News: मौसम के बदलते ही तेजी से पैर पसारने लगा डायरिया, चपेट में आए 50 से ज्यादा लोग, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

Bank Holidays In July: जुलाई में साप्‍ताहिक छुट्टियों और अन्‍य अवकाशों को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहींयह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक जुलाई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे। हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं। जुलाई के महीने में कुल 12 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा रविवार शामिल है। इसके अलावा कुछ खास अवसर होने के कारण भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

 

8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा।

13 जुलाई 2024 को दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा।

16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंकों में अवकाश रहेगा।

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा, पणजी और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

21 जुलाई 2024 को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

28 जुलाई 2024 को रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी।