नई दिल्लीः bank holidays in january 2021 नए साल की शुरूआत होने में अब महज कुछ ही दिन बचे है। 6 दिन बाद नए साल का आगाज हो जाएगा। इसी बीच अब रिजर्व बैंक ने नए साल के पहले महीने यानी जनवरी के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक जनवरी 2022 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे। इसमें सप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। आपको बता दें, नए साल की शुरुआत शनिवार को हो रही है और साल का पहला दिन होने की वजह से इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 2 जनवरी को रविवार है, इस वजह से इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
Read more : PM मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, 29 दिसंबर को कोरोना संक्रमण रोकने हो सकता है बड़ा फैसला
RBI ने जारी की गाइडलाइन
bank holidays in january 2021 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में जनवरी माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा और आपका कोई काम भी पूरा नहीं हो पाएगा।
Read more : ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल में लोग पुकारने लगे ‘मां’ तो भड़क गया
यहां देखें लिस्ट
1 जनवरी: नए साल का दिन (देश भर में)
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (कई राज्य)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश भर में)
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)
इन वीकेंड पर बैंक भी बंद रहेंगे
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार
प्रवासी भारतीयों को ओडिशा में निवेश का माझी ने दिया…
15 hours agoरेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
15 hours ago