इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम, यहां देखें कब कब रहेगी ​छुट्टी

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले है।

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 09:18 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 09:20 PM IST

Bank Holidays in April 2023: यदि आपका कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो इसे आप जल्द निपटा लें क्योंकि इस महीने में कुल 15 दिन अवकाश रहेगा। ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है। अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं।

अप्रैल में बैंक 15 दिन रहेंगे बंद

बैंकों के बंद कारण कई वित्तीय कामकाज पर इसका असर देखा जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है। अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले है।

Full list of bank holidays April 2023

अप्रैल के महीने में सालाना क्लोजिंग, गुड फ्राइडे, महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती आदि कई त्योहारों और जयंती के कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक में चेक जमा करना, विड्रॉल आदि जैसे कोई भी जरूरी काम को निपटाना है तो आरबीआई की इस लिस्ट को जरूर देख लें।

List of bank holidays April 2023

बैंकों में छुट्टियों के कारण ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अवकाश के दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे ऑनलाइन सुविधाएं जारी रहेगी। आप इन सभी के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ATM के जरिए कैश की कमी को पूरा कर सकते हैं। वहीं यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के जरिए भी आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

अप्रैल में किन-किन दिनों बैंकों में रहेगा अवकाश (Bank Holiday April 2023 List)

1 अप्रैल, 2023- सालाना क्लोजिंग के कारण आइजोल, शिलांग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।
2 अप्रैल, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल, 2023- बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
7 अप्रैल 2023- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
8 अप्रैल, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल, 2023- डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के कारण आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल, 2023- विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल, 2023-रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
18 अप्रैल, 2023- शब-ए-कद्र जम्मू और श्रीनगर में बैंक में बंद रहेगा।
21 अप्रैल, 2023- ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा।
22 अप्रैल, 2023- ईद और चौथे शनिवार के कारण कई जगहों में बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल, 2023- रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
30 अप्रैल, 2023-रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।

read more: Bijapur Naxalite attack Update : काफिले पर हमले के बाद IBC24 पर विक्रम मंडावी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा उन्होंने

read more:  भागलपुर Railway परिसर में चला अश्लील सन्देश |Vulgar Message in Bihar Railway Premises|