Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट |

Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  September 12, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : September 12, 2024/7:12 pm IST

Bank Holidays: त्यौहारों की शुरूआत हो चुकी है और ऐसे में बैंकों की भी लंबी छुट्टियां आने वाली है। बता दें कि बैंक खातों से जुड़े कई लेनदेन तो आप ऑनलाइन तरीके से कर लेते हैं, लेकिन ऐसे कई काम ऐसे हैं जिसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ता है। हर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टी की सूची को जारी कर दिया जाता है। इनमें दूसरे, चौथे शनिवार के अलावा रविवार और कुछ खास दिनों की छुट्टियां शामिल होती हैं। बैंकों की ये छुट्टी राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर के साथ होती हैं।  ऐसे में इस बार लगातार छह दिन की छुट्टी होने वाली है। जिसमें बैंक 13 सिंतबर से लेकर 18 सितंबर तक बंद रहने वाले हैं।

Read More: ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, महिला रजिस्ट्रार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इधर घूस लेते पकड़े गए मनरेगा के लोकपाल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती है। देश भर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी जाती है। देश भर में बैंक 13 से 18 सितंबर तक बंद रहेंगें। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग दिन त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टी है, लेकिन बेहतर हैं कि आप ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

यहां बंद रहेंगे बैंक

13 सितंबर, शुक्रवार को रामदेव जयंती और तेजा दशमी के चलते राजस्थान में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

14 सितंबर, शनिवार को महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी है।

16 सितंबर, सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर, मंगलवार को इंद्र जात्रा के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर, बुधवार को श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर केरल में बैंकों की छुट्टी है।

 

Read More: School Closed: यहां अगले दो दिनों तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेंगी छुट्टियां, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

 

ये भी देखें

20 सितंबर, शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर श्रीनगर और जम्मू में बैंक में बंद रहेंगे।

21 सितंबर, बुधवार को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में बंद रहेंगे।

22 सितंबर, रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

23 सितंबर, सोमवार को महाराजा हरिसिंह जी जयंती पर श्रीनगर और जम्मू में बैंक में बंद रहेंगे।

28 सितंबर, शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

29 सितंबर, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी है।