नई दिल्ली : Bank Holidays August 2023 : 2000 रुपए के नोट का चलन खत्म होने के बाद कई लोग इसे बदलने या डिपॉजिट करने के लिए बैंकों से संपर्क कर रहे हैं। RBI ने 2000 रुपए के नोट डिपॉजिट करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया था। 2000 रुपए के मूल्यवर्ग के बैंकनोट 30 सितंबर, 2023 तक बदले या डिपॉजिट किए जाने चाहिए। इसलिए, यदि आप अभी भी आने वाले दिनों में डिपॉजिट कराने का विचार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। इसका कारण भी है।
अगस्त और सितंबर के महीने में नेशनल और स्टेट की काफी छुट्टियां पढ़ने वाली हैं। ऐसे में इन दो महीनों में 2000 रुपए के नोट को डिपॉजिट या बदलने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखनी पड़ेगी। 19 मई, 2023 को जारी RBI की प्रेस रिलीज के अनुसार 2000 रुपये के बैंक नोटों को डिपॉजिट करने या बदलने की सुविधा जनता के लिए 30 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध होगी।
Bank Holidays August 2023 : अगस्त के महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में 14 दिन का अवकाश रहने वाला हैरुपए जिसमें चार रविवार और दूसरा और चौथा रविवार भी शामिल हैरुपए 15 अगस्त के दिन पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को अवकाश रहेगा। वहीं इसी महीने में तेंदोंग लो रम फात, पारसी न्यू ईयर (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, फर्स्ट ओणम, थिरुवोनम, रक्षाबंधन और रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-ल्हाबसोल के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कुछ ऐसे मौके हैं, जहां पर अलग-अलग राज्यों के स्पेसिफिक त्योहार हैं। जहां पर बैंक बंद रहेंगे पूरे देश में नहीं। ऐसे में आपको अपने स्टेट के हिसाब से बैंकों का हॉलिडे चेक करना होगा।
Bank Holidays August 2023 : अगर बात सितंबर की करें तो देशभर में अलग-अलग राज्यों में कुल 17 अवकाश है। इसका मतलब है 30 दिनों के इस महीने में सिर्फ 13 दिन ही बैंक ओपन रहेंगे। इस महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है इस दिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी भी इसी महीने में है, इस मौके पर भी बैंकों में अवकाश रहने वाला है। श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव, मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन), ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा) वफ़ात), ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा के मौके पर भी बैंकों का हॉलिडे रहेगा। ऐसे में आपको इस आखिरी महीने में बैंकों में जाना है तो RBI का कैलेंडर देखकर जाएं।
Follow us on your favorite platform: