Bank Holiday in Ganesh Chaturthi 2023

Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?

Bank Holiday in Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2023 / 08:16 PM IST
,
Published Date: September 16, 2023 8:16 pm IST

नई दिल्ली। Bank Holiday in Ganesh Chaturthi 2023 रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है। 10 दिनों तक गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धुमधाम से मनाया जाएगा। इनमें गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान जैसे देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस त्योहार के मौके पर बैंक तीन दिन बंद रहेंगे।

Read More:Hartalika Teej 2023: व्रत के दौरान तीजहारिन बहनें भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Bank Holiday in Ganesh Chaturthi 2023 दरअसल, 19 सितंबर को देशभर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहती है। अलग-अलग जगहों पर 18 सितंबर, 19 सितंबर और 20 सितंबर को बैंक की छुट्टी रहेगी। अगर बैंक से जुड़े कुछ कार्य है तो अभी से कर लें। कैलेंडर की मानें तो 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी है जिसे वरसिद्धि विनायक व्रत भी कहा जाता है। इस मौके पर हैदराबाद, तेलंगाना, बेंगलुरू और चेन्नई में बैंक की छुट्टी रहेगी।

Read More: Satta Matka : भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन अरेस्ट, हर चौके-छक्के तय हो रही थी राशि 

इन जगहों बैंकों में होगा अवकाश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर 18 सितंबर को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 सितंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में गणेश चतुर्थी के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा। 20 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन नुआखाई के चलते भुवनेश्‍वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह भुवनेश्‍वर और पणजी में 19 और 20 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें