Bank Holiday In September 2023

Bank Holiday In September 2023: फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

Bank Holiday In September 2023 : फटाफट निपटा लें बैंक से संबंधित काम, सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 10:14 AM IST, Published Date : August 31, 2023/10:07 am IST

Bank Holiday In September 2023: सितंबर 2023 के साथ-साथ त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगले महीने है, तो फिर उसे आज ही निपटा लें। दरअसल, RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, महीने के 16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

Read More: Shivraj cabinet meeting: चुनाव से पहले आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगी रक्षा बंधन की सौगात, प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री लगा सकते हैं मुहर 

सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

केंद्रीय बैंक हर महीने Bank Holiday की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है। वहीं, सितंबर 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी महीना शुरू होने से पहले ही जारी कर दी गई है। सिंतबर महीने में कुल 16 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं। ध्यान दे कि बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं।

Read More: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा का आज अंतिम दिन, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

सितंबर में पड़ रहे ये त्योहार

अगर सितंबर में पड़ने वाले Bank Holiday लिस्ट पर ध्यान दें तो इस महीने कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनपर बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी। सितंबर में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा।

Read More: Paytm Offer: लपक लो ऑफर.. मात्र 1 रुपये में खरीद पाएंगे कोई भी सामान, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स 

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं जरूरी काम

आप अपने आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं. बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें