जल्द ही निपटा ले बैंक से संबंधित काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

July Bank Holidays 2023 फटाफट निपटा लें जरूरी कार्य, 9 से 29 जुलाई के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित काम हो सकते है प्रभावित

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 06:19 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 06:22 PM IST

July Bank Holidays 2023: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 9 से 29 जुलाई के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर।इससे बैंकिंग संबंधित कई काम प्रभावित हो सकते है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

July Bank Holidays 2023: इसके अलावा UPI के द्वारा भी आप पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वही पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं।इनमें से कुछ बैंक छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होंगी और राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday In July 2023

9 जुलाई रविवार

11 जुलाई 2023 – गुरुवार – केर पूजा – त्रिपुरा
13 जुलाई 2023 – गुरुवार – भानु जयंती – सिक्किम
16 जुलाई रविवार
17 जुलाई 2023 – सोमवार – यू टिरोट सिंग डे – मेघालय
21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
22 जुलाई 2023 – शनिवार – चौथा शनिवार – सभी राज्यों में
23 जुलाई रविवार
29 जुलाई 2023 – शनिवार – मुहर्रम – अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची में मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- होश उड़ाने आ रहा Xiaomi का फोल्डेवल फोन, फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पक्ष और विपक्ष के नेता होंगे शामिल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें