मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक बैंकों ने अक्टूबर 2024 में उद्योगों को सालाना आधार पर आठ प्रतिशत अधिक ऋण दिया, जबकि एक साल पहले इसी माह में यह वृद्धि 4.8 प्रतिशत थी। शुक्रवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह भी पता चला कि कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण अक्टूबर 2024 में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़ा। इसमें पिछले साल इसी महीने में 17.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
प्रमुख उद्योगों में, ‘रसायन और रासायनिक उत्पाद’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और परमाणु ईंधन’ तथा ‘इंजीनियरिंग’ के लिए एक साल पहले के मुकाबले अक्टूबर 2024 में ऋण वृद्धि अधिक रही।
अक्टूबर में व्यक्तिगत ऋणों की वृद्धि दर घटकर 15.8 प्रतिशत रह गई, जबकि एक साल पहले यह 18 प्रतिशत थी। ऐसा मुख्य रूप से ‘अन्य व्यक्तिगत ऋण’, ‘वाहन ऋण’ और ‘क्रेडिट कार्ड बकाया’ की वृद्धि में कमी के चलते हुआ।
समीक्षाधीन अवधि में व्यक्तिगत ऋण खंड के सबसे बड़े घटक ‘आवास’ में पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई।
आरबीआई ने कहा कि सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि अक्टूबर 2024 में 14.1 प्रतिशत (एक साल पहले 20.4 प्रतिशत) थी।
आरबीआई ने कहा कि अक्टूबर 2024 में गैर-खाद्य क्षेत्र में बैंक ऋण 12.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह वृद्धि 15.5 प्रतिशत थी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण