बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा शुरू की
बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा शुरू की
कोलकाता, 19 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की।
बैंक ने ‘इंस्पायर’ की शुरुआत की है जिसके तहत 500 दिन की सावधि जमा पर सालाना 8.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
बैंक ने बयान में कहा, ‘इन्सपायर’ स्वास्थ्य देखभाल लाभ के साथ उन्नत बैंकिंग अनुभव भी प्रदान करेगा।
यह बैंक के ‘वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों’ के लिए तरजीही ब्याज दरों, प्राथमिकता वाली बैंकिंग सेवाओं और घर के दरवाजे पर बैंकिंग सुविधाओं जैसे मौजूदा लाभ प्रदान करेगा।
बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा, ‘‘हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं। बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए लाभ की यह पेशकश लेकर आया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



