बामर लॉरी की 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना |

बामर लॉरी की 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना

बामर लॉरी की 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 05:57 PM IST, Published Date : September 26, 2024/5:57 pm IST

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) विविध क्षेत्र में कार्यरत कंपनी बामर लॉरी एंड कंपनी ने 2030 तक 6,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के लक्ष्य के साथ 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अधीप नाथ पालचौधरी ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी एथनॉल उत्पादन में विविधता लाने, मुंबई में मुक्त व्यापार भंडारण क्षेत्र (एफटीडब्ल्यूजेड) स्थापित करने और सुविधाओं को उन्नत करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कंपनी के निदेशक मंडल ने 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दे दी है।’’

पालचौधरी ने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों को ‘स्टोर’ करने की इच्छुक कंपनियों के लिए तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक्स में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है।

शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने 2030 तक 6,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। औद्योगिक पैकेजिंग जैसे कुछ व्यवसायों में इसकी अग्रणी स्थिति और ग्रीस, लुब्रिकेंट, यात्रा तथा लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में वृद्धि की पर्याप्त गुंजाइश के दम पर यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)