बजाज ऑटो ने भारत की पहली सीएनजी बाइक ‘फ्रीडम 125’ उतारी

बजाज ऑटो ने भारत की पहली सीएनजी बाइक ‘फ्रीडम 125’ उतारी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 04:04 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 04:04 PM IST

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर (भाषा) अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को चंडीगढ़ में भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश की।

चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के निदेशक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव टी सी नौटियाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मोटरसाइकिल ‘फ्रीडम 125’ का अनावरण किया।

बजाज ऑटो के वितरकों ने कहा कि पेश होने के दिन ही लगभग 16 मोटरसाइकिलें ग्राहकों को सौंपी गईं।

नौटियाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब सीएनजी बाइक उपलब्ध होने से ग्राहकों को लाभ होगा क्योंकि प्रति किलोमीटर लागत कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा। यह पर्यावरण के लिए अच्छा होगा।”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 2030 तक चंडीगढ़ को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाला शहर घोषित करना है।”

मोटरसाइकिल में सिर्फ दो किलोग्राम सीएनजी से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय जा सकती है। इसके अलावा सीएनजी खत्म होने की स्थिति से निपटने के लिए दो लीटर की पेट्रोल टंकी भी लगी हुई है, जिससे 130 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय