बिजली आपूर्ति बाधित होने से सामान लेने, डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं: डायल |

बिजली आपूर्ति बाधित होने से सामान लेने, डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं: डायल

बिजली आपूर्ति बाधित होने से सामान लेने, डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं: डायल

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 06:01 PM IST, Published Date : June 17, 2024/6:01 pm IST

मुंबई, 17 जून (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान लेने और डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं।

डायल ने कहा कि बिजली ग्रिड आपूर्तिकर्ता से वोल्टेज असंतुलन के कारण ऐसा हुआ।

डायल ने यह भी कहा कि उसने जरूरी सेवाओं को बनाए रखने के लिए सभी टर्मिनल को डीजल जनरेटर (डीजी) लोड पर कर दिया है।

हवाई अड्डा परिचालक कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘आज (सोमवार) दोपहर करीब दो बजे, दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) को ग्रिड पर वोल्टेज के असंतुलन का पता चला, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ।’’

बयान के मुताबिक, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन ने सभी आईजीआई टर्मिनलों को कुछ समय के लिए प्रभावित किया, जिससे सामान लेने और ई-गेट सेवाएं प्रभावित हुईं।

प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक ग्रिड वोल्टेज स्थिर हो गया था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)