नई दिल्ली : Byju’s Employee Layoffs News : एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Byju’s मौजूदा वित्त वित्त वर्ष में एक बार फिर 3,500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी। कंपनी अपनी टीम को मजबूत करने और रीजनल लेवल पर ज्यादा ध्यान देने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा में अचानक उछाल के कारण बायजू ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय लोगों को ‘अधिक काम पर रखा’ था। लेकिन अब कोविड का प्रकोप कम होने और गतिविधियों के खुलने के बाद मांग कम हो गई है। ऐसे में कंपनी को बदलाव करने की जरूरत है।
Byju’s Employee Layoffs News : नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया, ‘फिलहाल कोई छंटनी नहीं हुई है। कंपनी विभिन्न इकाइयों में मांग के मद्देनजर स्थिति का आकलन कर रही है। करीब 1000 लोग पहले ही ‘नोटिस पीरियड’ पर काम कर रहे हैं। अन्य 1000 ने अपने प्रदर्शन सुधार मापदंडों को पूरा नहीं किया है. आकलन अब भी किया जा रहा है। इस पूरी कवायद से 3,000-3,500 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि यह Byju’s की आखिरी छंटनी होगी और पूरी प्रक्रिया अक्टूबर के अंत तक पूरी हो जाएगी।
Byju’s Employee Layoffs News : Byju’s के प्रवक्ता से इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम परिचालन संरचनाओं को सरल बनाने, लागत आधार को कम करने और बेहतर नकदी प्रवाह प्रबंधन के लिए व्यवसाय पुनर्गठन अभ्यास के अंतिम चरण में हैं। Byju’s के अंदर भारत के नए सीईओ अर्जुन मोहन अगले कुछ हफ्तों में इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। साथ ही नए और टिकाऊ संचालन को आगे बढ़ाएंगे।
सीमा शुल्क विभाग ने इंडिगो पर 25 लाख रुपये का…
8 hours ago