नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) कल्याणी समूह ने सोमवार को कहा कि दिवंगत एस एन कल्याणी ने अपने बेटे और कल्याणी समूह के चेयरमैन बाबा कल्याणी के पक्ष में कोई पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी है।
समूह ने साथ ही यह भी जोड़ा कि बाबा कल्याणी का उनकी मां द्वारा अपने जीवनकाल में शुरू किए गए किसी भी मुकदमे से कोई लेना-देना नहीं है।
समूह के प्रवक्ता ने बाबा कल्याणी के अपनी मां पर दबाव डालने और अनुचित प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बाबा कल्याणी के भाई गौरीशंकर कल्याणी ने दिवंगत एस एन कल्याणी का जो हलफनामा पेश किया है, उसमें किए गए दावे ‘‘मनगढ़ंत, गलत और अस्वीकृत हैं।’’
प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘बाबा कल्याणी पुणे जिला न्यायालय के समक्ष अपने मामले का उचित तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि दिवंगत एस एन कल्याणी और गौरीशंकर कल्याणी (और उनका परिवार) पार्वती निवास में रह रहे हैं, जब उन्होंने 2012 में अपनी वसीयत बनाई थी। इसलिए, बाबा कल्याणी द्वारा उन पर दबाव और अनुचित प्रभाव डालने के सभी आरोप गलत हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय