Ayodhya Airport Latest Update

ताबड़तोड़ चल रहा अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण कार्य, अगले साल जून तक हो सकता है कंप्लीट: AAI

अयोध्या हवाई अड्डे का कुल परियोजना कार्य जून, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है! Ayodhya Airport Latest Update

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2022 / 10:38 AM IST
,
Published Date: December 22, 2022 10:21 am IST

नयी दिल्ली:  Ayodhya Airport Latest Update भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बुधवार को कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे का कुल परियोजना कार्य जून, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह हवाई अड्डा विकास परियोजना 242 करोड़ रुपये की है। इसमें एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और एयरसाइड सुविधाओं का विकास शामिल है।

Read More: वनवासी क्षेत्र की 12 जातियां अनुच्छेद 342 में हुई शामिल, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर जताया पीएम मोदी का आभार

Ayodhya Airport Latest Update  एएआई ने बयान में कहा, ‘‘6,000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल के साथ नए टर्मिनल भवन की क्षमता व्यस्त समय में 300 यात्रियों को सेवाएं देने की होगी। इसकी सालाना क्षमता छह लाख यात्रियों की होगी।”

Read More: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, SBI सहित सभी बैंकों का कामकाज रहेगा प्रभावित, देखिए पूरी सूची

एएआई ने कहा कि 52 प्रतिशत विकास कार्य पूरा हो चुका है और उत्तर प्रदेश में अयोध्या हवाई अड्डे का कुल परियोजना कार्य अगले साल जून तक पूरा होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे का डिज़ाइन राम मंदिर के विचार और भावना को प्रतिबिंबित करेगा।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers