एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये रहा है।

एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 5,864 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 37,142 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,660 करोड़ रुपये थी।

पिछली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 30,420 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में यह 26,626 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के संदर्भ में बैंक अपनी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को सितंबर तिमाही के अंत तक सकल ऋण के 1.44 प्रतिशत तक लाने में सफल रहा जो एक साल पहले 1.73 प्रतिशत था।

इसी तरह एक्सिस बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा हुआ कर्ज घटकर 0.34 प्रतिशत रह गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.36 प्रतिशत था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 16.61 प्रतिशत हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 16.56 प्रतिशत था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय