एक्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार किया |

एक्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार किया

एक्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार किया

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 04:25 PM IST, Published Date : September 16, 2024/4:25 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) एक्सिस बैंक ने सोमवार को कहा कि उसका निजी बैंकिंग व्यवसाय बरगंडी प्राइवेट अपनी संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार 15 नए शहरों में करेगा।

इसके साथ ही बरगंडी प्राइवेट की उपस्थिति देश के 42 स्थानों तक हो जाएगी।

एक्सिस बैंक ने बयान में कहा कि इस रणनीतिक कदम के साथ बरगंडी प्राइवेट अब भारत के तेजी से विकसित हो रहे दूसरी श्रेणी के बाजारों में ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुसार अपनी संपत्ति प्रबंधन सेवाएं देगा।

बयान के मुताबिक, नए स्थानों में भुवनेश्वर, पटना, रायपुर, आगरा, गाजियाबाद, जोधपुर, उदयपुर, जालंधर, मेरठ, बेलगाम, कोझीकोड, तिरुवनंतपुरम, औरंगाबाद, नागपुर और गांधीधाम शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)