एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को, मूल्य दायरा 135-142 रुपये प्रति शेयर

एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को, मूल्य दायरा 135-142 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 07:10 PM IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाने वाली एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का 429 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्जनिक निर्गम (आईपीओ) 27 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एक्सीकॉम टेली-सिस्टम्स लि. ने बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम के लिए आईपीओ 27 से 29 फरवरी तक खुलेगा। कंपनी एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए शेयर बिक्री 26 फरवरी को करेगी।

आईपीओ में 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 100 करोड़ रुपये के 70.42 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी।

कंपनी ने 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी नेक्स्टवेब कम्युनिकेशंस की है, वहीं प्रवर्तक समूह की इकाई एचएफसीएल की इसमें 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने उच्च मूल्य स्तर पर 429 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

निवेशक कम से कम 100 शेयरों के लिए और उसके बाद 100 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण