नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में एडब्ल्यूएस एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में क्लाउड बुनियादी ढांचे में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की है।
यह निवेश एडब्ल्यूएस के 2030 तक भारत के लिए 12.7 अरब अमेरिकी डॉलर के बड़े नियोजित निवेश का हिस्सा है, जिसकी घोषणा मई 2023 में की गई थी।
अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एडब्ल्यूएस ने भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमता का और विस्तार करने के लिए महाराष्ट्र में एडब्ल्यूएस एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में क्लाउड के बुनियादी ढांचे में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की।’’
अनुमान है कि इस निवेश से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15.3 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान होगा। स्थानीय डेटा सेंटर आपूर्ति श्रृंखला में 2030 तक सालाना 81,300 से अधिक पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होंगी।
महाराष्ट्र सरकार और एडब्ल्यूएस ने निवेश योजना को औपचारिक रूप देने के लिए दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘‘ जैसा कि हम डेटा सेंटर के लिए वैश्विक राजधानी बनने के अपने दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहे हैं। यह सहयोग न केवल हमारे राज्य के प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि नवाचार, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। हम डेटा सेंटर के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के परिवर्तनकारी निवेश से महाराष्ट्र के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
एडब्ल्यूएस ने 2016 से 2019 के बीच महाराष्ट्र में क्लाउड के बुनियादी ढांचे में 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
अमेजन में वैश्विक सार्वजनिक नीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेविड जैपोलस्की, ‘‘ एडब्ल्यूएस में हम क्लाउड और कृत्रिम मेधा (एआई) की बढ़ती मांग के साथ आने वाले वर्षों में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के फलने-फूलने की जबरदस्त संभावना देखते हैं। यही कारण है कि हम 2030 तक महाराष्ट्र में क्लाउड के बुनियादी ढांचे में 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका