अवाडा समूह की राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना

अवाडा समूह की राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 04:25 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अवाडा समूह ने राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, नियोजित निवेश से प्रमुख हरित ऊर्जा पहल को वित्तपोषित किया जाएगा, जिसमें 1.2 गीगावाट-पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना, एक एमटीपीए-हरित अमोनिया परियोजना, एक गीगावाट-पवन ऊर्जा परियोजना और 10 गीगावाट-सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है।

ये परियोजनाएं झालावाड़, कोटा, बाड़मेर और बीकानेर में स्थापित की जाएंगी।

अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘ अपनी विशाल नवीकरणीय क्षमता के साथ राजस्थान एक हरित ऊर्जा केंद्र बनने और भारत के सतत भविष्य में प्रमुख योगदानकर्ता बनने के लिए तैयार है। हम अक्षय ऊर्जा विकास के वास्ते उनके अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए सरकार का आभार जताना चाहते हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय