अवाडा ग्रुप राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगाः चेयरमैन

अवाडा ग्रुप राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगाः चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 05:31 PM IST

जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय अवाडा ग्रुप ने राजस्थान को दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र में बदलने के लिए सोमवार को एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई।

अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने यहां आयोजित ‘द राइजिंग राजस्थान 2024’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मित्तल ने कहा कि यह निवेश न केवल हरित विनिर्माण को बढ़ावा देगा बल्कि लाखों नौकरियां भी पैदा करेगा, जिससे समूचे राजस्थान में लोग सशक्त होंगे।

अवाडा ग्रुप सौर मॉड्यूल विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और हरित हाइड्रोजन, हरित मेथनॉल, हरित अमोनिया और टिकाऊ विमानन ईंधन परियोजनाओं के विकास में सक्रिय है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय