तमिलनाडु में नायकरपट्टी टंगस्टन खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द

तमिलनाडु में नायकरपट्टी टंगस्टन खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:47 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सरकार ने तमिलनाडु के नायकरपट्टी टंगस्टन खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द कर दी है। यह खनिज ब्लॉक अरिट्टापट्टी जैव विविधता स्थल और कई सांस्कृतिक विरासत स्थलों के पास है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

टंगस्टन एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज है।

मदुरै जिले के स्थानीय अंबालकर समुदाय के प्रतिनिधियों ने बुधवार को कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर उनसे ब्लॉक की बिक्री रद्द करने का आग्रह किया था।

खान मंत्री ने बयान में कहा, “अंबालाकरों ने 22 जनवरी, 2025 को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री से नायकरपट्टी टंगस्टन ब्लॉक की नीलामी रद्द करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात धैर्यपूर्वक सुनी और कहा कि केंद्र सरकार जैव विविधता विरासत संरक्षण का पूरा समर्थन करती है।”

उन्होंने कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श के बाद क्षेत्र में जैव विविधता विरासत स्थल के महत्व और पारंपरिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए नायकरपट्टी टंगस्टन खनिज ब्लॉक की नीलामी को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।”

लगभग 20.16 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस खदान की नीलामी पिछले साल फरवरी में प्रस्तावित थी। ब्लॉक को नीलामी के लिए रखे जाने से पहले तमिलनाडु सरकार से जानकारी ली गई थी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मदुरै जिले में टंगस्टन खनन अधिकारों के आवंटन को रद्द करने का आग्रह किया था।

स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार जैव विविधता विरासत स्थल और लोगों के विरोध जैसे पहलुओं पर विचार करते हुए वहां खनन की अनुमति नहीं देगी।

राज्य सरकार ने सूचित किया था कि भूमि अनुसूची विवरण उपलब्ध नहीं थे।

यह भी बताया गया कि मेलुर तालुक के अरिटापट्टी गांव में 47.37 हेक्टेयर से अधिक ग्रेनाइट के लिए खदान का पट्टा 19 सितंबर, 2008 को राज्य सरकार की इकाई ‘टीएएमआईएन’ को 30 वर्षों के लिए दिया गया था।

पिछले साल सात नवंबर को ब्लॉक की नीलामी में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण