नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को छात्र उद्यमियों से स्टार्टअप से जुड़े विचारों पर बातचीत की और उनकी रचनात्मकता तथा आत्मविश्वास की प्रशंसा की।
उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्वोदय विद्यालय में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ के आधिकारिक शुभारंभ के मौके पर कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि इस साल के बैच ने एआई-आधारित ऐप, पर्यावरण के अनुकूल दोना-पत्तल, घास से बने कागज और जैविक सुगंधित मोमबत्तियां बनाने सहित कई उल्लेखनीय विचार विकसित किए।
बयान में आतिशी के हवाले से कहा गया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बहुत रचनात्मक हैं और इस कार्यक्रम ने उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने का मौका दिया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय