एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर संयंत्र संभाजीनगर में लगेगा: फडणवीस

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर संयंत्र संभाजीनगर में लगेगा: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 07:28 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 07:28 PM IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) एथर एनर्जी मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माण संयंत्र लगाएगी। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि संयंत्र में सालाना 10 लाख इकाई तक वाहन और बैटरी पैक का उत्पादन होगा और इससे करीब 4,000 नौकरियाों का सृजन होंगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एथर एनर्जी के संस्थापक स्वप्निल जैन के साथ बैठक पूरी हुई और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एथर एनर्जी ने तीसरे विनिर्माण संयंत्र के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) को चुना है।’’

फडणवीस ने कहा कि यह घटनाक्रम महाराष्ट्र के अनुकूल एवं सहायक कारोबारी माहौल और मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीतियों को दर्शाता है, जो भारत के औद्योगिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा-एनसीपी सरकार को निवेश आकर्षित करने में विफल रहने और कुछ बड़ी परियोजनाओं के गुजरात में जाने के मामले को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय