प्लेन में सफर करना हुआ महंगा, जानिए सरकार ने कितनी बढ़ाई कीमतें

प्लेन में सफर करना हुआ महंगा, जानिए सरकार ने कितनी बढ़ाई कीमतें

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते हवाई यात्रा के किराए की निचली सीमा में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है।

Read More: भाड़ा में वृद्धि नहीं हुई तो जारी रहेगी हड़ताल, परिवहन मंत्री के साथ बैठक के दौरान ट्रक मालिकों ने किया बड़ा ऐलान

हवाई यात्रा के किराए की ऊपरी सीमा वर्तमान स्तर पर बनी रहेगी। इससे एक महीने पहले सरकार ने एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निचली और ऊपरी सीमा में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी।

Read More: प्रदेश के इन शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश

पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘एटीएफ की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए ऊपरी किराया सीमा को अपरिवर्तित रखते हुए निचली सीमा को पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।’’

Read More: कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नए मामले सामने आए, 70 और लोगों की मौत, इस प्रदेश में बिगड़ रहे हालात

पिछले साल मई में अनुसूचित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए विमानन मंत्रालय ने उड़ान अवधि के आधार पर सात स्तर पर किराए की सीमा लागू की थी।

Read More: प्रदेश में आज 1140 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, 7 की मौत