अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 6.9 करोड़ हुई

अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 6.9 करोड़ हुई

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 06:36 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 06:36 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंशधारकों की संख्या लगभग सात करोड़ हो गई है।

सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस योजना के तहत जमा कुल राशि बढ़कर 35,149 करोड़ रुपये हो गई है।

एपीवाई एक कम लागत वाली पेंशन योजना है जो 60 वर्ष की आयु के बाद (अंशधारकों के योगदान के आधार पर) 1,000-5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है।

अंशधारक की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को उसके जीवनकाल तक वही पेंशन दी जाएगी। अंशधारक और पति/पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर पूरी राशि नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को दे दी जाती है।

उन्होंने कहा, “साल 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से 6.90 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली है और 35,149 करोड़ रुपये का कोष जमा हुआ है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय