एस्ट्राजेनेका वैश्विक नवोन्मेषण और प्रौद्योगिकी केंद्र के विस्तार पर करेगी 250 करोड़ रुपये का निवेश

एस्ट्राजेनेका वैश्विक नवोन्मेषण और प्रौद्योगिकी केंद्र के विस्तार पर करेगी 250 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एजेडआईपीएल) अपने वैश्विक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र का तमिलनाडु के चेन्नई में विस्तार करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देने, दक्षता बढ़ाने और संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए लगभग 1,300 नौकरियां सृजित होंगी।

कंपनी की विस्तारिक इकाई के उद्घाटन के मौके पर तमिलनाडु के उद्योगमंत्री डॉ. टी आर बी राजा, भारत में ब्रिटेन की उप उच्चायुक्त क्रिस्टिना स्कॉट सीएमजी, एशिया में कंपनी की उपाध्यक्ष सिल्विया वरेला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एजेडपीआईएल के प्रबंध निदेशक और भारत में प्रमुख डॉ. संजीव पांचाल ने कहा, “चेन्नई में हमारा विस्तार एस्ट्राजेनेका की विज्ञान और नवोन्मेषण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समृद्ध प्रतिभा पूल और डिजिटल प्रगति का जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र भारत को हमारी वैश्विक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाता है और स्वास्थ्य सेवा उद्योग के भविष्य को बदलने की हमारी महत्वाकांक्षाओं को मजबूत करता है।”

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टी आर बी राजा ने कहा, “चेन्नई में अपनी सुविधा का और विस्तार करने का एस्ट्राजेनेका का निर्णय राज्य में कारोबारी माहौल के प्रति उनके विश्वास और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय