एस्टर डीएम हैदराबाद में नया अस्पताल स्थापित करने के लिए 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एस्टर डीएम हैदराबाद में नया अस्पताल स्थापित करने के लिए 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर हैदराबाद में एक नया अस्पताल स्थापित करने के लिए करीब 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने सोमवार को बयान में कहा कि 300 बिस्तर वाला यह अस्पताल सभी उम्र के बच्चों और महिलाओं की अनूठी स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करेगा।

अस्पताल प्रसूति, व्यापक स्त्री रोग देखभाल और संपूर्ण नवजात और बाल चिकित्सा देखभाल में विशेष सेवाएं प्रदान करेगा।

एस्टर ने कहा कि वह इस सुविधा पर करीब 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और परियोजना का पहला चरण वित्त वर्ष 2025-26 के मध्य तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और चेयरमैन आजाद मूपेन ने कहा, ‘‘नया अस्पताल न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे दक्षिण भारत की बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के समूह के मिशन और प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

एस्टर डीएम हेल्थकेयर की हैदराबाद में पहले से ही उपस्थिति है। हैदराबाद के अमीरपेट में कंपनी का 158 बिस्तर वाला मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल एस्टर प्राइम पहले से स्थित है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय