असम पेट्रोकेमिकल्स ने मेथनॉल उत्पादन के लिए एफसी टेकएनर्जी के साथ साझेदारी की

असम पेट्रोकेमिकल्स ने मेथनॉल उत्पादन के लिए एफसी टेकएनर्जी के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने भारत के ईंधन सेल बाजार के लिए उच्च-ग्रेड मेथनॉल का उत्पादन करने को लेकर एफसी टेकएनर्जी के साथ साझेदारी की है। गुरुग्राम की एफसी टेकएनर्जी ईंधन सेल और वैकल्पिक ऊर्जा समाधान की अग्रणी उत्पादक है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नीति आयोग द्वारा इस सप्ताह आयोजित अंतरराष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार के दौरान एफसी टेकएनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कर्नल करणदीप सिंह (सेवानिवृत्त) और असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रजनीश गोगोई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समारोह की अध्यक्षता नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने की।

बयान के अनुसार, “समझौता ज्ञापन के तहत दोनों कंपनियां असम पेट्रोकेमिकल्स द्वारा उत्पादित मेथनॉल को परिष्कृत करने की परियोजना पर सहयोग करेंगी, जिससे 99.95 प्रतिशत शुद्धता प्राप्त होगी। यह तेजी से बढ़ते ईंधन सेल बाजार के लिए उपयुक्त है, जिससे भारत में जीवाश्म ईंधन (कच्चा तेल, कोयला आदि) की खपत में और कमी आएगी।”

दोनों कंपनियों का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 50-75 लाख लीटर के अनुमानित उत्पादन के साथ उच्च-ग्रेड मेथनॉल उत्पादन स्तर को प्राप्त करना और संयुक्त रूप से इसका विपणन करना है। इसमें भविष्य में ईंधन सेल-ग्रेड मेथनॉल को अन्य देशों को निर्यात करने के लिए संयुक्त प्रयास भी शामिल होंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण