गुवाहाटी, 20 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों को राज्य में निवेश का न्योता दिया है।
शर्मा ने पूर्वोत्तर पर केंद्र के ध्यान तथा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए देश के शीर्ष व्यापारिक घरानों की प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा! मैंने सियोल में दिन की शुरुआत ‘एडवांटेज असम रोड शो’ में 140 से अधिक उद्योगपतियों से बात करके की। इसका आयोजन दक्षिण कोरिया में ‘इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने किया था।’’
शर्मा रविवार को सियोल पहुंचे हैं। वह 25 और 26 फरवरी को यहां होने वाले ‘एडवांटेज असम 2.0’ व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन के जरिये मुख्यमंत्री दक्षिण कोरिया के निवेशकों को लुभाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा, ”एडवांटेज असम 2.0′ का हिस्सा बनने के प्रति उनका उत्साह अभूतपूर्व था। कोरिया का व्यापारिक समुदाय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की स्थिति और इस बाजार तक पहुंच के लिए असम द्वारा उन्हें दिए जा सकने वाले अवसरों को लेकर काफी उत्साहित था।’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य रूप से असम और पूर्वोत्तर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है।’
शर्मा ने कहा कि केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का उद्देश्य पूर्वोत्तर का विकास करना है।
भाषा योगेश अजय
अजय
अजय