एशियाई चाय उत्पादकों की नजर निर्यात के लिए ‘अप्रयुक्त’ अफ्रीकी बाजार पर

एशियाई चाय उत्पादकों की नजर निर्यात के लिए 'अप्रयुक्त' अफ्रीकी बाजार पर

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 06:53 PM IST

कोलकाता, सात नवंबर (भाषा) एशिया के चाय उत्पादक अब निर्यात बढ़ाने के लिए अभी तक ‘अप्रयुक्त’ अफ्रीकी बाजार पर नजर गड़ाए हुए हैं और इसके लिए वे रणनीति बनाने की योजना बना रहे हैं।

एशिया चाय गठबंधन (एटीए) के चेयरमैन हेमंत बांगुर ने कहा कि अफ्रीकी बाजार का दोहन करने की जरूरत है।

एटीए देशों में भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं।

भारतीय चाय संघ (आईटीए) के चेयरमैन बांगुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अफ्रीका एक बहुत बड़ा अछूता बाजार है जहां अभी प्रवेश नहीं हो सका है। यूरोप के मौजूदा निर्यात बाजार में वृद्धि स्थिर हो चुकी है। एशियाई चाय उत्पादक अफ्रीका को एक केंद्रित बाजार मानते हैं और हम इस दिशा में काम करेंगे।’’

बांगुर ने कहा कि चाय की वैश्विक आपूर्ति बहुत अधिक है, जिसके लिए खपत बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका इसके लिए एक उज्ज्वल गंतव्य लग रहा है।

सोलिडैरिडैड एशिया के प्रबंध निदेशक शतद्रु चट्टोपाध्याय ने कहा कि संगठन चाय की खपत बढ़ाने के साथ-साथ अवसर पैदा करने और टिकाऊ उत्पादन पर भी विचार कर रहा है।

सोलिडैरिडैड एशिया एटीए का संयोजक है, जिसने बृहस्पतिवार को यहां अपनी चौथी बैठक आयोजित की।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग