नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) बीएसई की अनुषंगी इकाई एशिया इंडेक्स ने सोमवार को पांच नए सूचकांकों की शुरुआत की जो बाजार प्रतिभागियों को अगली पीढ़ी की उभरती कंपनियों की वृद्धि क्षमता का लाभ उठाने का अवसर देते हैं।
एशिया इंडेक्स ने एक बयान में कहा कि नए सूचकांकों को बड़ी कंपनियों से लेकर बहुत छोटी कंपनियों तक के प्रदर्शन एवं वृद्धि संभावनाओं को दर्शाने के लिए बनाया गया है।
नए सूचकांकों के नाम बीएसई 1000, बीएसई नेक्स्ट 500, बीएसई 250 माइक्रोकैप, बीएसई नेक्स्ट 250 माइक्रोकैप और बीएसई 1000 मल्टीकैप रखे गए हैं।
एशिया इंडेक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष सिंह ने इन सूचकांकों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, ‘बीएसई 1000 भारत के कुल बाजार पूंजीकरण के 93 प्रतिशत से अधिक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और इस तरह यह समग्र शेयर बाजार के लिए एक प्रासंगिक मानक के रूप में काम करेगा।’
उन्होंने पांच सूचकांकों कर शुरूआती पर कहा कि जैसे-जैसे बाजार की भागीदारी बढ़ती है, नकदी स्थिति में सुधार होता है, और प्रगतिशील एवं निवेशक-उन्मुख नियामकीय बदलावों के पीछे निवेशकों का विश्वास मजबूत होता है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)