मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अश्विन शेठ ग्रुप ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि वह अगले 18-24 महीने में अपना पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाएगी।
मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है, जो वित्त वर्ष 2022-23 से तीन गुना अधिक है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विन शेठ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी बिक्री बुकिंग को दोगुना करके 3,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’
शेठ ने कहा, ‘‘ हम अगले 18-24 महीने में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की भी योजना बना रहे हैं।’’
अश्विन शेठ ग्रुप वेयरहाउसिंग जैसे अन्य क्षेत्रों में भी प्रवेश करेगा।
इसकी स्थापना 1986 में की गई थी। इसने भारत और दुबई में 80 से अधिक लक्जरी परियोजनाएं विकसित की हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)