गुवाहाटी हवाईअड्डे के नए प्रमुख बने अश्विन नोरोन्हा

गुवाहाटी हवाईअड्डे के नए प्रमुख बने अश्विन नोरोन्हा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 08:34 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 08:34 PM IST

गुवाहाटी, तीन जुलाई (भाषा) अदाणी समूह द्वारा नियंत्रित गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (जीआईएएल) के मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी (सीएओ) उत्पल बरुआ ने बुधवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने उनके स्थान पर अश्विन नोरोन्हा को नियुक्त किया है।

बरुआ ने कहा कि उन्होंने यह कदम टर्मिनल पर ‘कुछ घटनाओं’ के बारे में ‘कई गुमनाम संचार’ के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उठाया है।

कंपनी ने औपचारिक रूप से इस्तीफा स्वीकार किए बिना ही तुरंत अश्विन नोरोन्हा को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) का नया सीएओ नियुक्त कर दिया।

नोरोन्हा इससे पहले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कार्यरत थे।

बरुआ एलजीबीआई हवाई अड्डे के संचालक जीआईएएल में तब से काम कर रहे हैं, जब इसका प्रबंधन अक्टूबर, 2021 में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) से गुजरात की इस कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया था।

उन्होंने इस अचानक लिए गए निर्णय के लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया है। हालांकि, बरुआ ने कहा, ‘हवाई अड्डे पर कुछ गतिविधियों के बारे में कई गुमनाम संदेश भेजे गए हैं और एक जवाबदेह कार्यकारी के रूप में नैतिक जिम्मेदारी के कारण मैं पद छोड़ने का निर्णय लेता हूं।’

उनके इस्तीफे का फैसला ऐसे समय में आया है जब गुवाहाटी हवाई अड्डे के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक नया अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसके 2025 के मध्य तक तैयार होने की संभावना है।

हालांकि, हवाई अड्डे के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बरुआ का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण