मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने ग्राहकों को वाहन ऋण उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंगलवार को घोषणा की।
अशोक लेलैंड ने बयान में कहा, यह साझेदारी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप सुविधाजनक मासिक पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ वाहन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) कारोबार के प्रमुख विप्लव शाह ने कहा कि कंपनी का ध्यान ग्राहक अनुभव को लगातार बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
शाह ने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ हमारा सहयोग हमें लचीली और अनुकूलित पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ व्यापक वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए अधिक सुविधा सुनिश्चित होती है।’’
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आर. सी. बेहरा ने कहा, ‘‘ यह सहयोग वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका