मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की नवंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 14,137 इकाई हो गई।
कंपनी की नवंबर 2023 में कुल थोक बिक्री 14,053 वाहन रही थी।
अशोक लेलैंड ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू बिक्री चार प्रतिशत घटकर 12,773 इकाई रह गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 13,031 इकाई थी।
घरेलू बाजार में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 9,176 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले यह 8,500 इकाई थी।
कंपनी ने कहा, नवंबर में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 4,961 इकाई रह गई, जो नवंबर 2023 में 5,553 इकाई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उबर ने अपने ऐप पर शिकारा बुकिंग के साथ भारत…
54 mins ago