अशोक लेलैंड की बिक्री मई में 12 प्रतिशत बढ़ी

अशोक लेलैंड की बिक्री मई में 12 प्रतिशत बढ़ी

अशोक लेलैंड की बिक्री मई में 12 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: June 2, 2024 / 02:47 pm IST
Published Date: June 2, 2024 2:47 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की मई में थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 14,682 इकाई रही है।

पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने अपने वितरकों को 13,134 वाहनों की आपूर्ति की थी।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 13,852 इकाई रही थी, जो मई, 2023 में 12,378 इकाई थी।

 ⁠

मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री मई में 13 प्रतिशत बढ़कर 8,551 इकाई रही, जो मई, 2023 में 7,590 इकाई रही थी।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,301 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 4,788 इकाई रही थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में