अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अक्टूबर में नौ प्रतिशत घटकर 15,310 इकाई |

अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अक्टूबर में नौ प्रतिशत घटकर 15,310 इकाई

अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अक्टूबर में नौ प्रतिशत घटकर 15,310 इकाई

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 11:57 AM IST
,
Published Date: November 4, 2024 11:57 am IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता एवं हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 15,310 इकाई रह गई।

कंपनी ने पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल 16,864 वाहन बेचे थे।

अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा, निर्यात सहित कुल मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएंडएचसीवी) की बिक्री पिछले महीने 9,408 वाहन रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 10,185 एमएंडएचसीवी से आठ प्रतिशत कम है।

समीक्षाधीन अवधि में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू एवं निर्यात) भी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 5,902 इकाई हो गई।

अक्टूबर 2024 में कुल घरेलू बिक्री (एम एंड एचसीवी एवं एलसीवी) 11 प्रतिशत घटकर 14,067 वाहन रह गई, जो एक साल पहले 15,759 इकाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)