अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 580 करोड़ रुपये

अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 580 करोड़ रुपये

अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 580 करोड़ रुपये
Modified Date: February 5, 2024 / 08:37 pm IST
Published Date: February 5, 2024 8:37 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि मजबूत बिक्री के कारण चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 361 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,273 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,030 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

अशोक लेलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘बिक्री की मात्रा और लाभप्रदता के लिहाज से हम लगातार प्रगति कर रहे हैं। कंपनी का प्रदर्शन उन उत्पादों से समर्थित है, जो बेहतर प्रदर्शन और सभी क्षेत्रों में मजबूत ग्राहक जुड़ाव को दर्शाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बाजार की स्थिति अनुकूल रहने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में