चेन्नई, आठ नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 766.55 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 550.65 करोड़ रुपये रहा था।
अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 10,754.43 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि घरेलू मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में उसकी 31 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम निरंतर लाभप्रदता पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने उत्पादों को ‘प्रीमियम’ बनाकर, लागत में कमी लाने के अवसर भुनाकर और अपने ग्राहक सेवा मानकों को बढ़ाकर अपनी लाभप्रदता में सुधार ला रहे हैं।’’
अशोक लेलैंड की जुलाई-सितंबर तिमाही में कर पूर्व आय (एबिटा) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,080 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर दो रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह वित्तीय प्रदर्शन में निरंतर सुधार तथा वित्त वर्ष की शेष छमाही (अक्टूबर, 2024 से मार्च, 2025) के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
अशोक लेलैंड ने जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही में टिपर, बस, ढुलाई और हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में अपनी पेशकश का विस्तार किया है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)