नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर के बाद लाभ 199 करोड़ रुपये रहा है। वाहन बिक्री में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
अशोक लेलैंड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व बढ़कर 8,266 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 4,458 करोड़ रुपये था।
सितंबर तिमाही में कंपनी के घरेलू मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 25,475 इकाई हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 11,988 इकाई थी। इससे कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 9.6 फीसदी बढ़ गई।
कंपनी ने बताया कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 28 फीसदी बढ़कर 17,040 इकाई हो गई और हल्के, मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात एक साल पहले के 2,227 इकाई से 25 फीसदी बढ़कर 2,780 इकाई हो गया।
अशोक लेलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मंदी के आसार के बावजूद भारत का वाणिज्यिक वाहन बाजार लगातार अच्छी वृद्धि कर रहा है।’’
भाषा मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)