अशोक लेलैंड ने उत्तराखंड सरकार के साथ कौशल विकास कार्यक्रम किया शुरू |

अशोक लेलैंड ने उत्तराखंड सरकार के साथ कौशल विकास कार्यक्रम किया शुरू

अशोक लेलैंड ने उत्तराखंड सरकार के साथ कौशल विकास कार्यक्रम किया शुरू

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2024 / 01:19 PM IST
,
Published Date: February 16, 2024 1:19 pm IST

चेन्नई, 16 फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने उत्तराखंड में कौशल बढ़ाने की अपनी पहल के तहत उम्मीदवारों के पहले बैच को ‘अप्रेंटिस इंगेजमेंट लेटर’ सौंपे हैं। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

भारी वाणिज्यिक वाहन निर्माता ने उत्तराखंड में रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 2023 में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

समझौता ज्ञापन का लक्ष्य सालाना 1,000 प्रशिक्षुओं को तीन साल तक प्रशिक्षित करना है जो उन्हें उद्योग-प्रासंगिक कौशल से लैस बनाए और भविष्य में नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करे।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनु अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘ हम कौशल विकास पहल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के महत्व को समझते हैं। लगातार बदलते परिदृश्य में अपने पेशे (करियर) में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रासंगिक कौशल हासिल करना आवश्यक है।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ उत्तराखंड सरकार के साथ हमारा सहयोग क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने और स्थायी रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)