(कुमार राहुल)
लंदन, 27 अक्टूबर (भाषा) हिंदुजा समूह के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि समूह के वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड को अगले पांच साल में निर्यात से 20 प्रतिशत आमदनी होने की उम्मीद है।
ब्रिटेन के लंदन स्थित कार्लटन हाउस टैरेस में हिंदुजा परिवार के सदस्यों की पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, “अशोक लेलैंड को शीर्ष 10 वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है।”
कंपनी लखनऊ के पास 1,000 करोड़ रुपये में एक बस विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है। कंपनी को इस संयंत्र से पहली बस 15-18 महीने में तैयार होने की उम्मीद है।
हिंदुजा ने कहा कि इसके अलावा, अशोक लेलैंड की योजना 2025 में इलेक्ट्रिक बस के साथ यूरोप में प्रवेश करने की है।
उन्होंने कहा कि रणनीति के हिसाब से कंपनी सिर्फ वाणिज्यिक वाहन खंड पर ध्यान केंद्रित करेगी और उसकी यात्री वाहन खंड में उतरने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
हिंदुजा ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों के साथ वृद्धि करने की गुंजाइश है और इस खंड में वृद्धि के लिए बेहतर भविष्य है।
पिछले वित्त वर्ष में अशोक लेलैंड का एकीकृत कारोबार 41,672.60 करोड़ रुपये रहा था और उसका निर्यात सालाना आधार पर घटकर 78,645 इकाई रह गया था।
विदेश में बिक्री पर हिंदुजा ने कहा, “फिलहाल हम लगभग 10-11 प्रतिशत निर्यात कर रहे हैं और अगले पांच साल में हमारा लक्ष्य इसे 20 प्रतिशत से ऊपर ले जाना है।”
उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारतीय बाजार में वृद्धि की पर्याप्त गुंजाइश है। यदि भारतीय बाज़ार उस गति से नहीं बढ़ रहा होता, तो यह प्रतिशत बहुत अधिक होता।”
हिंदुजा ने कहा, “अशोक लेलैंड न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी आगे बढ़ रही है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)