आशियाना हाउसिंग की जयपुर परियोजना को पहले दिन ही 82 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मिली

आशियाना हाउसिंग की जयपुर परियोजना को पहले दिन ही 82 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मिली

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 07:11 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी आशियाना हाउसिंग लि. की परियोजना आशियाना एकांश के तीसरे चरण ने पहले दिन ही 82 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि परियोजना राजस्थान के जयपुर में मानसरोवर एक्सटेंशन क्षेत्र में स्थित है। इसके तीसरे चरण में 112 में से 92 मकान पहले दिन ही बिक गए।

बयान के अनुसार परियोजना 8.6 एकड़ में फैली है। इसमें 14 से अधिक टावर में 560 इकाइयां स्थित हैं।

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, ‘‘आशियाना एकांश न केवल वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए बल्कि जयपुर में शहरी जीवन के भविष्य का अनुमान लगाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम ऐसे घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो…ग्राहकों को लक्जरी और दीर्घकालीन मूल्य दोनों प्रदान करते हैं…।’’

आशियाना एकांश के तीसरे चरण का निर्माण जून 2024 में शुरू हुआ और दिसंबर 2028 तक पूरा होने का लक्ष्य है।

भाषा निहारिका रमण

रमण