आशियना हाउसिंग चालू वित्त वर्ष में चार आवासीय परियोजनाओं की करेगी शुरूआत

आशियना हाउसिंग चालू वित्त वर्ष में चार आवासीय परियोजनाओं की करेगी शुरूआत

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी आशियना हाउसिंग लि. चालू वित्त वर्ष में चार नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।

आशियाना हाउसिंग ने बुधवार को बयान में कहा कि चार परियोजनाओं में से दो जयपुर में जबकि एक-एक गुरुग्राम और चेन्नई में होंगी। हालांकि, कंपनी ने इन परियोजनाओं में निवेश के बारे में जानकारी नहीं दी।

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में कंपनी की रियल एस्टेट परियोजनाओं के विकास के लिए 25-30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का अधिग्रहण करने की योजना है।’’

कंपनी ने पिछले साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो परियोजनाएं पुणे और चेन्नई शुरू की थीं।

आशियाना हाउसिंग वर्तमान में भिवाड़ी, लवासा-पुणे, चेन्नई और जयपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच परियोजनाओं का संचालन कर रही है।

कंपनी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 1,800 करोड़ रुपये रही है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें चालू वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है।

देश में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी 2050 तक 34 करोड़ पहुंचने का अनुमान है, ऐसे में स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक संपर्क का मिश्रण प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास की मांग बढ़ रही है।

आशियाना हाउसिंग ने कहा कि वह इस मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

भाषा

रमण अजय

अजय